Best Business ideas in hindi 2022 - BeCreatives

 यह एक ऐसा टॉपिक है जो कि इंसान के जीवन में उनके मन में एक ना एक बार जरूर आता है,और उस वक्त उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है कि आखिरकार उनके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best business ideas in Hindi के बारे में पूरी डिटेल में बात करेंगे।

 

दोस्तों अगर आप भी नए-नए प्रकार के स्टार्टअप एवं बिल्कुल कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस आइडियाज की तलाश में है तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर मैं आपको सभी प्रकार के small business ideas के बारे में पूरी डिटेल के साथ जानकारी दूंगा, जिससे कि आपको अपने बिजनेस को शुरू करने एवं उसे विकसित करने में ज्यादा तकलीफ ना होगी तो इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए।

 

content :-

1. 100% profit देने वाला business idea in Hindi.

 1.1 बिना investment वाला business ideas

     1.1.1 Blogging business ideas

     1.1.2 Teaching classes business ideas

     1.1.3 Interior décor business idea

     1.1.4 वॉल पेंटिंग business idea

     1.1.5 Data entry small business ideas

 1.2 घर बैठे online business ideas in Hindi work from home.

     1.2.1 YouTube

     1.2.2 एफिलिएट मार्केटिंग

     1.2.3 Blogging

 1.3 Low investment high profit  business ideas in Hindi.

     1.3.1 Medicine shop business idea

     1.3.2 Bike repairing business idea

     1.3.3 General store business idea

     1.3.4 Food fighter (hotel) business idea



दोस्तों अभी बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति है जिन्होंने जोश-जोश में या फिर कहीं से थोड़ा सा सुनकर खुद का एक बिजनेस शुरू कर लेते हैं और उन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है इसलिए अगर आप भी बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आप को प्रॉपर नॉलेज एवं तकनीक से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त करनी चाहिए उसके बाद ही बिजनेस शुरू करना चाहिए वरना आप को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है उसके बारे में जान ले उसके बाद ही कोई बिजनेस शुरू करें।

 

small business ideas in hindi,new business ideas in hindi,online business ideas in hindi,zero investment business online in hindi

100% profit देने वाला business ideas in Hindi

 

दोस्तों वैसे तो कोई भी ऐसा बिजनेस नहीं है जो कि आपको हंड्रेड परसेंट प्रॉफिट नहीं देगा बस आपको बिजनेस को चलाने एवं उसे बढ़ाने आना चाहिए तभी आप किसी भी प्रकार के किसी भी बिजनेस को आसानी से grow कर सकते हैं और उसमें 100% गारंटी के साथ प्रॉफिट निकाल सकते हैं।

 

इसलिए अगर आप किसी भी बिजनेस में 100% प्रॉफिट लेना चाहते हैं तो उस बिजनेस के बारे में आपको हंड्रेड परसेंट नॉलेज होनी चाहिए तभी आप कुछ बिजनेस से आसानी से हंड्रेड परसेंट प्रॉफिट ज्ञान कर सकते हैं अन्यथा आप लॉस में ही जाएंगे इसलिए आधा ज्ञान खतरनाक होता है किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी पहले आप प्राप्त करें फिर बिजनेस को शुरू करें।

 

अगर आप किसी भी बिजनेस के बारे में 50% से 70% तक bhi नॉलेज लेकर बिजनेस को शुरू करते हैं तो उस बिजनेस में भी आप कभी भी नुकसान में नहीं जाएंगे हां भले ही आपका प्रॉफिट शुरुआत में थोड़ा कम होगा परंतु एक्सपीरियंस के साथ-साथ आप grow अवश्य ही कर जाएंगे परंतु अगर आप किसी में बिजनेस को grow 50 परसेंट नॉलेज के साथ करेंगे तो 99% चांस होता है कि आपका बिजनेस डूब जाएगा।

 

Low investment वाला business ideas 

 

दोस्तों अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है और आप एक बिना इन्वेस्टमेंट वाला बिजनस आईडिया इन हिन्दी  की तलाश में है तो यहां पर मैं आपको बिना इन्वेस्टमेंट वाला सबसे बेहतर बिजनेस आईडियाज लेकर आया हूं जिसमें आप बिना पैसा लगाए खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और आसानी से बहुत अधिक प्रॉफिट बना सकते हो। 

 

बस आपको इन बिजनेस के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए उसके बाद आप बिना इन्वेस्टमेंट बिना पैसा खर्च किए आसानी से इन बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसमें अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हैं निम्नलिखित है बिना इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस आइडियाज इन हिंदी।

 

#1. Blogging business ideas

 

आज अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे हो वह ब्लॉगिंग का ही देन है अर्थात ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस या फिर वर्क है काम है जिसे आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते हो, बस आपको किसी भी विषय पर बहुत अधिक नॉलेज होनी चाहिए जिसे आप दूसरों को बता सकते हो एवं ब्लॉगिंग के बारे में आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप इस बिजनेस को कर सकते हो। 

 

अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हो तो आप इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के बारे में बहुत सारी जानकारियां बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हो एवं बिल्कुल फ्री में अपना खुद का ब्लॉगिंग बिज़नस अर्थात blog भी बना सकते हो।

 


#2. Teaching classes business ideas 

 

 

फ्रेंड्स अगर आपके पास कोई भी ऐसा नॉलेज है जिसे आप दूसरों को सिखा सकते हो या फिर अगर आप पढ़े लिखे हो तो आप किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हो तो आप खुद का टीचिंग क्लासेस का बिजनेस कर सकते हो जो कि बिना इन्वेस्टमेंट के भी आप शुरू कर सकते हो।

 

अभी भी बहुत सारे ऐसे टीचर है जो कि बिना इन्वेस्टमेंट के टीचिंग शुरू करते हैं और धीरे-धीरे वह एक प्रोफेशनल टीचर बन जाते हैं और फ्री का किया हुआ बिजनेस लाखों का हो जाती है।

 

#3. Interior décor business idea

 

 

दोस्तों इंटीरियर डेकोर बिजनेस भी बहुत ही बेहतरीन बिजनेस में से एक है इसे अभी आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हो इस बिजनेस में आपको बस किसी भी घर को डेकोरेट करना होता है और यह काम आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मिल जाती है।

 

ऑफलाइन इस बिजनेस को करने के लिए आपको बस इसे भी टेंट हाउस वाले से मिलना है आपको वह काम दे देगा आसानी से और ऑनलाइन करने के लिए आप फेसबुक या फिर और इसे सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हो जहां पर आपको बहुत सारे इंटीरियर डेकोर के काम मिल जाएंगे।

 

 

#4. वॉल पेंटिंग business ideas 

 

 

वॉल पेंटिंग का बिजनेस भी आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते हो इसमें आप किसी भी व्यक्ति जिसे भी अपने घर या फिर किसी भी जगह को पेंटिंग करवाने के लिए आप आर्डर ले सकते हैं और सारा सामान वह व्यक्ति देगा बस आपको वॉल को पेंट करनी होगी या बिल्कुल आसान काम है इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है एवं इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

#5. Data entry small business ideas

 

 

दोस्तों जब से कोरोना माहवारी शुरू हुई तब से इस जॉब का वैल्यू बहुत अधिक बढ़ चुका है अभी बहुत सारी कंपनी एवं बहुत सारी ई-कॉमर्स साइट वर्क फ्रॉम होम के लिए डाटा एंट्री करने का जॉब ऑफर कर रही है।

 

जिस काम में आप हो बस किसी भी डाटा को पार्टी कूलर जगह पर सही सही तरीके से साईं फॉर्मेट में डालनी होती है या फिर यूं कहें कि आपको स्कूल में दिए जाने वाले प्रोजेक्ट वर्क की तरह काम करना होता है और काम कंप्लीट करने के आपको पैसे मिलते हैं या जॉब भी बहुत ही बेहतर है जिसे आप घर बैठे काम कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

 

घर बैठे online business ideas in Hindi 

 

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास ऑनलाइन बिजनेस आइडिया नहीं है तो यहां पर मैं आपको ऑनलाइन बिजनेस आइडिया इन हिंदी bhi लेने वाला हूं जिसमें आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं और वह कौन से बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस है वह निम्नलिखित है।

 

YouTube

 

सोचो आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर खुद के वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसमें आप अनेक प्रकार के वीडियो दिखा सकते हैं जिसके बारे में आप को यूट्यूब पर भी जानकारी प्राप्त हो जाएंगे।

 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन या फिर laptop और एक कैमरा लगेगा और आसानी से इस बिजनेस को अब शुरू कर सकते हो एवं इस बिजनेस में आप बहुत अधिक प्रॉफिट कमा सकते हो प्रॉफिट के साथ-साथ इस बिजनेस में आप अपना ब्रांड नेम भी बना सकते हो।

 

एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing)

 

Affiliate marketing एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है जिसमें आप किसी भी एक कॉमर्स वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर उसमें सेलिंग कमीशन प्राप्त करते हैं अर्थात आप किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर उस प्रोडक्ट के BRO फीट का tin2 20% कमा सकते हो।

 

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें प्लेट मार्केटिंग क्या है सब कर सकते हो वहां पर आपको सारी प्रकार की एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल जाएंगे वह भी बिल्कुल फ्री में।

 


Blogging


अभी अभी मैंने आपको बिना इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस आइडिया में ब्लॉगिंग के बारे में बताया था और यह बिजनेस बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू तो होता ही है साथ में या बिजनेस बिल्कुल ऑनलाइन है इसे आप घर बैठे कर सकते हो।

 Blog कैसे बनाए और लाखो कमाएClick here

 

Low investment high profit  business ideas in Hindi

 

अभी तक आपने ऑनलाइन ऑफलाइन बिना इन्वेस्टमेंट वाले सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में जाना हम आपको कुछ ऐसे business idea बताने वाले है जिसमें आप बिल्कुल कम इन्वेस्टमेंट के साथ ऑफिस बना सकते हो एवं संबंधित जानकारियां भी आपको दे देंगे उसके बारे में जान सके और उसे शुरू कर सके।

 

  • Medicine shop business idea

 

Medicine shop का बिजनेस एक बहुत ही बेहतरीन कम इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट वाला बिजनेस है इसमें आप बिल्कुल लो इन्वेस्टमेंट के साथ स्टार्ट कर सकते हो इसके लिए आपको प्रॉपर मेडिसिन के बारे में जानकारियां प्राप्त करनी होगी जिसे आप किसी भी मेडिसिन शॉप पर 2 से 3 महीना काम करके प्राप्त कर सकते हो।

 

अगर आप मेडिसिन शॉप शुरू करना चाहते हो आप साथ खोलना चाहते हो तो आप सबसे पहले किसी भी बेहतरीन मेडिसिन शॉप पर 2 से 3 महीना जॉब कर ले ताकि आपको प्रॉपर ट्रेनिंग मिल जाए और आप आसानी से अपना मेडिसिन शॉप को ओपन कर सके एवं उसे जल्दी से जल्दी ग्रो कर सके।

 

Medicine shop खोलने के लिए आपको मेडिकल लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए आपका कम से कम केमिस्ट्री ऑनर्स से बीएससी होना आवश्यक होता है तभी आप को लाइसेंस मिलेगी अन्यथा आप किसी दूसरे व्यक्ति के लाइसेंस पर मेडिसिन शॉप खोल सकते हो।

 

  • Bike repairing business idea 

 

दोस्तों आप बिल्कुल लो इन्वेस्टमेंट के साथ बाइक रिपेयरिंग बिजनेस ओपन कर सकते हो इसलिए आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और आप आसानी से इस दुनिया से शुरू भी कर सकते हो इसके लिए आपको बाइक रिपेयरिंग के ट्रेनिंग लेनी होगी जिसे आप किसी भी पार्टी के रिंग शॉप में जाकर 2 से 3 महीने काम करके ले सकते हो।

 

अगर आप खुद का बाइक रिपेयरिंग का ट्रेनिंग ना ले सकते हो तो आप किसी एक्सपर्ट बाइक रिपेयरिंग करने वाले व्यक्ति को हायर कर सकते हो और अपने शॉप में उसे काम दे सकते हो और इस बिजनेस को ओपन कर सकते हो।

 

आपको बाइक रिपेयरिंग बिज़नस ओपन करने से पहले यह देख लेना होगा कि आपका शॉप कहां पर है और उस जगह से कितनी दूरी पर बाइक रिपेयरिंग शॉप है अगर आपके नजदीक में बहुत सारे talk होंगे बाइक रिपेयरिंग करने वाले तो आप उस जगह पर अपना दुकान ना खोलें अन्यथा आपका बिजनेस चौपट हो सकता है।

 Read also: what is ott platform?

  • General store business idea

 

लो इन्वेस्टमेंट के साथ आप जनरल स्टोर भी ओपन कर सकते हो जिसमें आप हाई प्रोफाइल में आ सकते हो अगर आपका घर जगह पर है जहां पर लोगों की संख्या बहुत है और वहां पर दुकान बहुत कम है तो आप अपने घर पर ही जनरल स्टोर ओपन कर सकते हो अन्यथा आप उस प्रकार की जहां पर लोगों की जनसंख्या अधिक हो आपको ऐसी जगह पर आसानी से जनरल स्टोर का बिजनेस करते हो।

 

इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा ट्रेनिंग की आवश्यकता भी नहीं कर सकती है आप इसको बिल्कुल लो ट्रेनिंग के साथ आसानी से कर सकते हो बस आपको बेसिक इनफार्मेशन होनी चाहिए कि आप अपना प्रोडक्ट कहां से लोगे और किस जगह पर आप का प्रोडक्ट आपको बिल्कुल सस्ते दामों मिल सकता है जिससे आप high प्रॉफिट बना सकते हो।

 

  • Food fighter (hotel) business idea 

 

दोस्त  amit फुल फाइटर अर्थात होटल या फिर रेस्टोरेंट्स या फिर रोडसाइड फूड स्टॉल का बिजनेस बहुत ही बेहतरीन बिजनेस में से एक माना जाता है जो कि बिल्कुल लो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू होता है और बहुत ही हाई प्रॉफिट दे सकता है।

 

(अभी हाल ही में न्यूज़पेपर में आई थी कि एक एमबीए के विद्यार्थी ने अपना MBA छोड़कर एक चाय दुकान (टी स्टॉल) ओपन किया था, और अब उसका बिजनेस 3करोड़ par year टर्नओवर के साथ चल रही है, अगर आपके मन में यह शक था कि यह काम छोटा है तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हो कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस करने की इच्छा और सक्सेस की जुनून होना चाहिए।)

 

दोस्तों तो इसी प्रकार आप भी अपना खुद का होटल या फिर रोडसाइड फूड स्टॉल ओपन कर सकते हो जिसमें आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और बहुत अधिक प्रॉफिट इन बिजनेस में आपको मिल सकता है।

 

दोस्तों मुझे पूरा आशा है कि आप को हमारा आर्टिकल business ideas in Hindi पसंद आया होगा एवं हमारे इस लेख से आपको बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई होंगी, अगर आपको हमारा ये लेख थोड़ा सा ही पसंद आया होगा तो आप हमारे इस लेख को।

 अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण एवं बेहतरीन जानकारियां प्राप्त हो सके।


इसे भी पढे :





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ