किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है,
- नॉलेज (knowledge)
- पैसा (money)
अगर आप business start करना चाहते हैं और
आपके पास नॉलेज और पैसे की कमी है, तो आप मेरा यकीन मानिए यह पोस्ट आपके लिए ही है, क्योंकि मैं आज आपको इस पोस्ट में ऐसे Business ideas की List देने वाला हूं, जिन्हें आप Low investment के साथ शुरू कर सकते हैं, इसके साथ ही मैं आपको इस पोस्ट में online
business ideas & new business ideas आदि के बारे में Hindi में भी
बताऊंगा।
अगर आप सच में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो
आप इन small business ideas से अपना बिजनेस का
शुरुआत कर सकते हैं।
Best small business ideas
1. Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप बिजनेस)
पूरे विश्व में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत ही तेज हो रहा है, पूरे देश में करीब 20 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल फोन हर साल खरीदे जा रहे हैं, ऐसे में आपको Mobile Shop खोलने का Business बहुत ही फायदे का बिजनेस हो सकता है ।
इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे लगाने की
जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक छोटी सी
दुकान से भी अपना Business शुरू कर सकते हैं।
आपके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि आप Smartphone जैसे कि Oppo, Vivo, Redmi, Realme आदि के मोबाइल के
साथ बिजनेस शुरू करें।
क्योंकि इन ब्रांड के फोन की Performance बहुत अच्छी होती है। और यह कम से कम बजट
में भी मिल जाते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी फोन selling पर आपको अच्छी income मिलेगी और फिर बाद में आप अपना शॉप बड़ा कर सकते हैं।
2. Blogging business
अगर आपके पास थोड़ी सी भी किसी भी क्षेत्र
में नॉलेज है। और आपको लगता है, कि लोगों को आप
अच्छे तरीके से समझा सकते हैं। तो आप उस टॉपिक पर अपना एक Blog बना सकते हैं। आप कोई भी Blog सिर्फ ₹1000 से ₹2000
में आसानी से बना
सकते हैं।
अगर आप अपने Blog पर थोड़ी सी भी मेहनत करेंगे तो मैं इतना दावा कर
सकता हूं। कि आप उसी blog से महीने के लगभग $1000
तक भी कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा आप अपने creative
mind
का इस्तेमाल करके कुछ अलग और बेहतर कर सकते हैं।
आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं, बस आपको कुछ घंटे का समय देना होगा। सबसे अच्छी
बात Blogging Business में यह है, कि किसी और Business में लगने वाले
पैसे से कम पैसे में ही आपका यह Business स्टार्ट हो जाता
है। बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाना है।
3. Solar Business (सोलर बिज़नेस)
आज के समय पूरे विश्व में Energy की demand बहुत ही तेजी से
बढ़ रही है, उसी तेजी से Energy के source भी बढ़ रहे हैं।
ऐसे में अगर आप Energy field में कोई बिजनेस
करना चाहते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से सोलर बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा
सकते हैं।
आप भारत की सबसे अच्छी कंपनी Loom solar के साथ जुड़कर सिर्फ ₹1000
खर्च करके ही महीने
के आप 35
से 50
हजार कमा सकते हैं।
Loom solar आपको 3 तरीके से बिजनेस
करने का मौका देता है जिसमें आप-
- Dealer
- Distributer
- Solar Installer
आप इन तीनों में से कोई भी बन कर अपना Business शुरू कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए
आप Loomsolar.com पर visit करके रजिस्टर कर सकते हैं, और वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
4. Grocery Shop (किराना की दुकान का बिजनेस)
Grocery
Shop
किराना की दुकान हमेशा एक अच्छे small
Business Ideas में गिना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है, कि इस business को करने के लिए
आपको किसी पर भी प्रकार का special
talent
नहीं चाहिए।
आप जिस किसी क्षेत्र में Grocery Shop कम है, वहां आपके लिए दुकान खोलना एक अच्छा विकल्प होगा क्योंकि वहां पर
कंपटीशन नहीं होगा। जिससे आपके बिजनेस में successful होने के chance काफी ज्यादा हो जाते हैं।
इसमें आप कुछ अन्य सुविधाएं दे सकते हैं, जैसे
- Home delivery करना
- दूसरी दुकान से कम दाम पर समान बेचना
अगर देखें तो यह छोटी चीज है, लेकिन आपका फायदा बहुत बड़ा हो सकता है। ऐसे में आपका बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ेगा।
5. Event Management Business (इवेंट मेनेजर)
जैसा कि आप जानते हैं, भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है। जहां पर
लोग शादी, जन्मदिन और अन्य मौकों पर event organize करवाते हैं। इन
त्योहारों और उत्सवों में परेशानी इस बात की रहती है, कि ज्यादातर लोग को event में सारा काम खुद ही करना पड़ता है। जिसके कारण
वह यह व्यवस्था संभाल नहीं पाते उनकी यही परेशानी आपके लिए बिजनेस करने का एक मौका
बन सकता है।
इसके लिए आप एक event management business आसानी से शुरू कर
सकते हैं। इसमें आप event manager बन कर event की पूरी व्यवस्था को संभाल कर एक business कर सकते हैं। जिसके बाद आपका जितना भी
खर्च आता है उसमें अपना profit जोड़कर आप पैसा ले
सकते हैं।
6. Beauty Parlor Business (ब्यूटी पार्लर बिजनेस)
Beauty
parlor
का business महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है।
इसके लिए आप 2 या 3 महीने का beautician course करके अपना business start कर सकती हैं। बस
आपको थोड़ा सा makeup sense होना चाहिए और
आपका बिजनेस आसानी से grow कर जाएगा।
अगर आप मेहनत करेंगे और कुछ नया व creative तरीके से आगे बढ़ते हैं। तो आप आसानी से
इस business से 30 से 40000
महीने का कमा सकती
हैं।
7. Social Media Service (सोशल मीडिया सर्विस)
आज के समय इंटरनेट का सबसे ज्यादा demand सोशल मीडिया के लिए किया जाता है। आज के समय में social media का इतना ज्यादा प्रभाव है और यह लोगों की
जिंदगी बदल दे रहा है।
लोग अपने business की digital marketing करने के लिए सोशल
मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं। जैसे- Instagram, Face book, YouTube, Twitter, Telegram,
Whatsapp आदि।
ऐसे में आप लोगों के social sites का काम संभाल कर आसानी से काफी अच्छा
पैसा कमा सकते हैं। इस Business को करने के लिए बस
आपके पास computer और social media का थोड़ा बहुत knowledge होना चाहिए।
इस बिजनेस से आप एक से अधिक कंपनियों की social media sites को संभाल सकते हैं, और अपनी खुद की social media company भी खड़ी कर सकते हैं।
8. Health Club business (फिटनेस क्लब बिजनेस)
आज के समय में हर कोई इंसान खुद को Healthy और Fit रखना चाहता है।
ऐसे में आप Healthy club का business स्टार्ट कर सकते हैं जैसे कि-
Yoga
classes, Karate classes, Fitness club खोलकर आप business शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको दो चीजें चाहिए-
- आपको किसी Fitness field में अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
- एक अच्छी जगह जहां पर 20 से 40 लोगों की Fitness activity आप आसानी से कर सकें।
अब इसमें अगर आप expert बनना चाहते हैं, तो आप कोई कोर्स भी कर सकते हैं। जिसके बाद बहुत ही कम Instrument के साथ ही आप अपने business को स्टार्ट कर सकते हैं। और अच्छा खासा
पैसा कमा सकते हैं।
9. Computer repairing business (लैपटॉप रिपेयरिंग बिजनेस)
अगर आपको computer को repair करने की थोड़ी सी
भी नॉलेज है। तो आप के लिए Computer
repairing का business काफी अच्छा बिजनेस
साबित हो सकता है।
लेकिन अगर आपको Computer repair करना नहीं आता तो
आप Government या Private
Institute में जो कि Laptop या Computer को रिपेयर करना सिखाते हैं। वहां से आप
कोर्स करके देख सकते हैं।
यह कोर्स सामान्यता 3 महीने का ही होता
है इसमें आप आसानी से कोई कोर्स करके Computer
repairing shop खोल सकते हैं।
आज के समय में computer और laptop के बढ़ते उपयोग को
देखते हुए इस बिजनेस को भविष्य में एक अच्छा और फायदेमंद business के रूप में माना जा सकता है।
10. General Store business (जनरल स्टोर बिजनेस)
इस business को करने के लिए
आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है ।आप ₹20000 से ₹30000
खर्च करके भी इस
बिजनेस को कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपना business आगे बढ़ा सकते हैं।
11. DJ Sound Services business (DJ ध्वनि सेवाएं)
आज के समय में लोग अपने Enjoyment के लिए DJ आदि को hire करते हैं ऐसा तब
होता है जब कोई पार्टी या बारात हो।
DJ
sound
आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया है ऐसे में अगर आप DJ sound service provide करते हैं तो आपके
लिए या एक है Part time business हो सकता है जिससे आप अच्छा पैसा आसानी से कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको पहले DJ tools खरीदने होंगे और आपको 3 से 4 व्यक्ति काम के
लिए चाहिए और आप अपना DJ sound
service business स्टार्ट कर सकते हैं।
12. Trainer/Tutor (प्रशिक्षक)
आप एक Trainer या Tutor बनकर भी अच्छा पैसा आसानी से कमा सकते हैं। इसके
लिए आपको बहुत ही कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है आप किसी भी क्षेत्र में हो अगर
आपको उस क्षेत्र में अच्छी नॉलेज है तो आप उस चीज को दूसरों को भी सिखा सकते हैं
और इसी तरह से आप सीखने वालों की संख्या बढ़ने पर और भी Trainer या Tutor
अपने साथ जोड़ सकते
हैं इस तरह से आपका बिजनेस आसानी से बढ़ जाएगा।
13. Professional Freelancer business (फ्रीलांसर बिजनेस)
आज के समय बहुत सारे लोग Freelancer के रूप में Freelancing Agencies खोलकर ढेर सारा
पैसा कमा रहे हैं अगर आपको -
- Web Designing
- Software Development
- Content Writing
- PhotoEditing
- Translation
जैसा कोई अन्य talent है तो आप आसानी से Professional Freelancer बनकर अपना business स्टार्ट कर सकते हैं।
इसमें फायदा यह है कि अपने काम को अपने समय अनुसार, अपनी कीमत और जगह का निर्धारण खुद कर सकते हैं साथ में ही online business है जिसे आप part time में भी कर सकते हैं और आसानी से पैसा कमा
सकते हैं।
14. Interior Decorator business (इंटीरियर डेकोरेटर)
आज के समय सभी लोग चाहते हैं कि हमारा घर
सुंदर दिखे जिससे हमारे घर आने वाले मेहमान या मित्र सभी लोग उसकी तारीफ करें और
उन पर अच्छा impression पड़े।
इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को hire करते हैं ऐसे में आप Interior designing का business आसानी से शुरू
करके आप लोगों की मदद करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं आप घर के अलावा office और shop के भी Interiors को Decorate करके पैसा कमा
सकते हैं।
15. Bakery Business (बेकरी का बिजनेस)
Bakery
के Business में Bread,
Toasts, Biscuits आदि बनाकर यह होल
सेल में खरीद कर आप
नजदीकी मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं Bakery का Business बहुत अच्छा और Long time business है।
इसे करने के लिए आपको ज्यादा investment करने की जरूरत नहीं है सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को सुबह ब्रेड, टोस्ट की आवश्यकता पड़ती है तो अगर आप अपने वर्कर
को किसी भी एरिया में इसकी डिलीवरी करवाते हैं तो आपकी बिक्री बहुत ज्यादा हो सकती
है और आपका Business grow भी कर सकता है।
16. Home Canteen business (होम कैंटीन बिजनेस)
जितना जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसी
तरह काम भी बढ़ता जा रहा है और उसी अनुपात में ऑफिस से भी बढ़ रहे हैं office staff को समय नहीं नहीं मिलता की और lunch करने अपने घर जा सके या फिर किसी hotel में जा सके।
अगर आप ऐसे स्थिति में एक Canteen खोलकर इन सभी ऑफिसों में खाना पहुंचाने का
काम करते हैं तो यह business आपके लिए बहुत ही
ज्यादा profitable business हो सकता है
इसमें आपको किसी कस्टमर को खोजना नहीं है
क्योंकि customer पहले से ही मौजूद हैं यह काम आप अपने घर
से ही शुरु कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा पैसा मिल सकता है।
17. Electronic Store business (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)
Electronic
Store का
बिजनेस भी थोड़ी सी Investment में शुरू कर सकते
हैं आज के समय सभी लोगों के घरों में TVs,
Fridges, Kitchen Appliances की demand बहुत ही ज्यादा है।
इससे आप कोई भी Electronic Store खोलकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं अन्य दुकानों के
मुकाबले शुरू में आपको कम margin पर समान बेचकर
पहले आप अपने customer बढ़ा सकते हैं जब
आपके customer बढ़ जाए और market में अच्छी पहचान बन जाए तब आप रेट को फिर से reset कर सकते हैं।
18. Real Estate Agent (रियल एस्टेट एजेंट)
आप Real
Estate Agent भी अपना business स्टार्ट कर सकते
हैं आज के समय हर कोई व्यक्ति अपना खुद का घर खरीदना चाहता है या फिर एक plot लेकर घर बनवाना चाहता है।
ऐसे में आप Real Estate Agency खोलकर बिजनेस कर
सकते हैं बस आपको यह करना है कि सभी प्रकार के property और plot की डिटेल निकालनी
है और सभी property owner से संपर्क बनाना
है जो अपनी प्रॉपर्टी बेचने में रुचि रखते हैं।
इसके बाद आपको कस्टमर की जरूरत है जो उस
प्रॉपर्टी को खरीदना चाहता है इसके लिए आप ऑफिस खोल कर और अपना business
card बनाकर
बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं future को देखते हुए यह
बिजनेस फायदेमंद का business है।
19. Translation Service business (अनुवाद सेवा का बिजनेस)
अगर आप low investment business करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं
तो ऐसी बहुत सी site है जो केवल language translation के लिए ही काम
करती हैं ऐसी साइट्स उन लोगों के लिए काम करने का ऑफर देती हैं जो language translate करना जानते हैं।
इस काम के लिए बहुत सी कंपनियां एक शब्द
का ट्रांसलेशन करने के लिए आपको 10 पैसे से लेकर ₹2
प्रति word के हिसाब से payment करती हैं।
इस काम को करने के लिए आपको गूगल पर ऐसी साइट को खोजना है जो language translation पर चलती हैं और इन वेबसाइट पर आपको जाकर अपनी आईडी बनानी है। जहां से आपको language translation करने का काम मिल जाएगा मैं आपको कुछ ऐसी साइट के लिंक दे रहा हूं जिससे आप language translation service के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
20. Virtual Assistant (आभासी सहायक)
सभी प्रकार की कंपनियों का schedule plan करने के लिए virtual assistant की जरूरत पड़ती है
यदि आप इस काम करने के लिए तैयार हैं और आपको इंटरनेट का थोड़ा भी ज्ञान है तो आप
एक Virtual Assistant बनकर आसानी से पैसा
कमा सकते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की
भी आवश्यकता नहीं है आप अपने घर में ही laptop से इस कार्य को कर
सकते हैं इसके लिए बस आपको उन कंपनियों में apply करने की जरूरत है
जो इस service को खोज रही हैं।
21. Candle Making business (मोमबत्ती बनाने का बिजनेस)
Candle
Making business बहुत ही अच्छा बिजनेस है आज के समय मार्केट में मोमबत्ती की बहुत ही
ज्यादा demand हो गई है इसकी demand बिजली से संबंधित नहीं है बल्कि decoration के लिए प्रयोग
किया जाता है।
आजकल बड़ी-बड़ी party, wedding party,
festival में candle को decoration के रूप में प्रयोग किया जाता है अगर आप
मोमबत्ती बनाना YouTube या internet से सीखते हैं और यदि आप अच्छा कैंडल बनाते हैं तो आपका बिजनेस
बहुत ही आगे जा सकता है।
Candle
making business स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं है मात्र ₹10000 से ₹15000
में आप अपना बिजनेस
स्टार्ट कर सकते हैं और आप अपने साथ लोगों को रोजगार दे सकते हैं।
22. Breakfast Corner Shop business (नाश्ते की दूकान का बिजनेस)
ऐसी भागदौड़ भरी लाइफ में बहुत सारे लोग
अपने गांव से बाहर रहते हैं और वह जॉब करते हैं जिसकी वजह से वह लोग बाहर ही खाना
खाते हैं और भी बहुत से लोग जो समय कम होने की वजह से घर से Breakfast करके नहीं निकल पाते हैं।
ऐसे में अगर आप Breakfast Corner Shop का business स्टार्ट करते हैं तो आप आसानी से महीने
का अच्छा income generate कर सकते हैं आप इस
बिजनेस को 10000 से 15000 रुपए में भी
स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने खाने को अच्छी
गुणवत्ता वाले खाने की तरह बनाएं जिससे ग्राहक आपसे long-time के लिए जुड़े।
23. Incense Stick Business (अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कम लागत में
अच्छा मुनाफा कमाने का सबसे अच्छा business है अगरबत्ती ऐसा उत्पाद है जो सभी धर्म के लोग प्रयोग करते हैं।
अगर आपको अगरबत्ती बनाना नहीं आता है तो
आप इसे internet के माध्यम से सीख सकते हैं अगरबत्ती
बनाने के बिजनेस में आपको कम लागत पर ही अच्छा profit मिल जाएगा।
24. Dry Vegetable Shop business (सब्जी की दुकान का बिजनेस)
आज के समय सूखी सब्जियों का मार्केट में demand बहुत तेजी से बढ़ रहा है सूखी सब्जी का business आप कम लागत में आसानी से कर सकते हैं
सूखी सब्जी मार्केट में महंगी मिलती है।
यदि आप dry vegetables का business कर रहे हैं तो यह
बहुत ही profitable business है मैं आप सभी
प्रकार की सूखी सब्जियों को बेच सकते हैं यदि आप इसे अपने खेत में जाकर भेजते हैं
तो आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
25. Yoga Class business (योग कक्षा का बिजनेस)
यदि आप एक स्वस्थ इंसान हैं और आपको योग
के बारे में पूरा ज्ञान है तो आप एक yoga
teacher बनकर भी अपना योगा क्लास शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में योगा बहुत सारे व्यक्तियों
के लिए आकर्षण का केंद्र है इसलिए योगा टीचर भी बनना एक profession है आप योगा क्लास को अपने घर में हो सकते हैं इसके
लिए आपको ज्यादा investment की जरूरत नहीं है और आप लोगों से थोड़े से भी पैसे ले करके अपनी
अच्छी खासी income कर सकते हैं।
26. Vehicle Wash Shop business (वाहन धोने का बिजनेस)
Vehicle
Washing करने का बिजनेस बहुत ही आसान है आप अपने घर में ही एक वह कल washing shop खोलकर अपना business स्टार्ट कर सकते
हैं इस बिजनेस में आपको थोड़ा सा investment करना पड़ेगा।
बस आपको Vehicle Washing machine खरीदना पड़ेगा और आप किसी बाइक व कार को wash करके 100 से ₹150
लेकर भी आप अपना business शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
27. Dance Classes (नृत्य कक्षाएं)
यदि आपको dance करना पसंद है तो आप एक dance
class
खोल सकते हैं एक dance teacher बनकर आप अच्छी कमाई
कर सकते हैं इसके लिए आप अपने घर में ही डांस क्लास खोल कर अपना business शुरू कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा investment करने की जरूरत नहीं है।
28. Parking business (पार्किंग का बिजनेस)
अगर आपके पास बहुत ज्यादा खाली place है और आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप उस
खाली जगह का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको बस parking करने की सुविधा प्रदान करनी होगी।
ऐसे में यदि आप car या bike parking का बिजनेस start करते हैं और आप
किसी भी customer से 20 से ₹30
भी लेते हैं तो आप
दिन में अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए दो चीजें जरूरी है-
- आपके पास बहुत ज्यादा खाली place हो।
- Place किसी बड़े मार्केट में हो।
29. Plant Shop business (पौधों की दुकान का बिजनेस)
बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ लोगों में पेड़
पौधों के प्रति भी जागरूकता बढ़ी है ऐसे में यदि आप plant shop खोलते हैं और आप अच्छी किस्म के पौधे फूल
आदि के पौधे बेचते हैं तो आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपने घर में ही एक plant shop खोल सकते हैं आपको सिर्फ plant खरीदने हैं और बेचने हैं आप कम बजट में भी इस business को शुरू कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो plant की home
delivery करके भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
30. Pets Food Store business (जानवरों के खाने की दुकान का बिजनेस)
आज के समय में पालतू जानवर पालने का शौक
बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है लोग अपने घरों में कुत्ते, बिल्ली आदि जानवरों को पालने लगे हैं जिससे कि इन
पालतू जानवरों को खिलाने के लिए इनके भोजन की आवश्यकता बढ़ गई है।
और ऐसे में यदि आप pet food shop खोलते हैं तो आप इन पालतू जानवरों के खाने की सामग्री को
बेचकर आसानी से अपना business start कर सकते हैं इसमें
आपको बहुत ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं है और आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Final thoughts on business ideas
दोस्तों आशा करते हैं हमारे द्वारा बताए गए small business ideas में आपको कोई एक न एक idea जरूर पसंद आया होगा अगर आपको business ideas पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नीचे हमें कमेंट करके अपना best business ideas जरूर बताएं।
Read also: Best business ideas list in hindi
0 टिप्पणियाँ
please do not inter any spam link in comment box.