Lymphocytes meaning in hindi । Lymphocytes in Hindi - BeCreatives

 

आज हम जानते हैं की बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं और हर कोई इंसान अपने आप को स्वस्थ रखना चाहता है। ऐसे में एक नाम निकल कर आता है Lymphocytes। Lymphocytes क्या है, लिंफोसाइट कैसे बढ़ता है, Lymphocytes को कैसे घटाएं ,Lymphocytes किस तरह कम करें या फिर blood test में lymphocytes का meaning Hindi में क्या होता है, आदि सवालों के जवाब हम आज आपको इस आर्टिकल Lymphocytes meaning in Hindi में देंगे।


Lymphocytes meaning in Hindi

 

Lymphocytes हमारे शरीर में जब कोई भी बैक्टीरिया या वायरस का अटैक होता है तो हमारे खून में मौजूद white blood cells (WBC) उस Bacteria या Virus को मारकर खत्म करने का काम करती है।


लेकिन कुछ ऐसी परिस्थिति में हमारी वाइट ब्लड सेल्स बैक्टीरिया या वायरस को पहचान नहीं पाते हैं ऐसी कंडीशन में उस वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने का काम लिंफोसाइट करता है यानी कि Lymphocytes हमें इन तरह की होने वाली बीमारियों से बचाता है और हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है। 


लेकिन कभी-कभी हमारे शरीर में Lymphocytes का level low हो जाता है और हमारे शरीर में कभी-कभी Lymphocytes का level high भी हो जाता है जो कि बढ़ने और घटने पर हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है अगर लिंफोसाइट शरीर में एक निश्चित मात्रा से कम या ज्यादा हो जाता है तो यह हमारे शरीर के लिए घातक होता है।

 

शरीर में लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) की मात्रा कितनी होती है?

 

Lymphocytes भी white blood cells (WBC) की तरह हमारे शरीर में अधिकतम मात्रा में पाया जाता है लिंफोसाइट हमारे शरीर में 20% से लेकर 40% के बीच होता है अर्थात 1500 से लेकर 3000 तक होता है।

 

लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) बढ़ने से क्या होता है?

 

किसी भी प्रकार के वायरस या बैक्टीरिया से जब कोई व्यक्ति पीड़ित होता है या उससे बैक्टीरिया या वायरस का किसी भी व्यक्ति पर अटैक होता है तो ऐसी स्थिति में शरीर उस वायरस या बैक्टीरिया से बचने के लिए Lymphocytes की मात्रा बढ़ाने लगता है।


ऐसी स्थिति में हमारे शरीर में मौजूद white blood cells (WBC) की मात्रा भी बढ़ने लगती है अगर यह मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो इसे ही हम Lymphocytes कहते हैं।

 

लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) के बढ़ने का कारण क्या है?

 

आइए जान लेते हैं कि कौन सी स्थिति में हमारे शरीर में Lymphocytes की मात्रा नॉर्मल मात्रा से अधिक हो जाती है-


  • डिप्थीरिया- डिप्थीरिया एक प्रकार का ऐसा बैक्टीरियल संक्रमण है जो आपके नाक से होते हुए गले की दिल्ली में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है डिप्थीरिया बहुत ही आसानी से लोगों में फैल जाती है डिप्थीरिया होने पर आपको सर्दी जुखाम बुखार कमजोरी दर्द आदि की समस्या महसूस होने लगती है।


  • टीवी- अगर आपको किसी इंसान को टीवी होता है तो ऐसी परिस्थिति में हमारे शरीर में Lymphocytes की मात्रा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।


  • रिकेट्स माल न्यूट्रिशन जैसी बीमारी में भी लिंफोसाइट की मात्रा बढ़ जाती है।


अगर हम आपको सरल भाषा में कहें तो सभी प्रकार की बीमारियों में हमारे शरीर में Lymphocytes की मात्रा बढ़ने लग जाती है। लिंफोसाइट्स किसी भी प्रकार की बीमारी में बढ़ जाती है वह चाहे बैक्टीरिया से जुड़ा हुआ हूं या फिर वायरस से जुड़ा हुआ संक्रमण हो।

 

Read also: 1 unit blood में कितना खून होता है?


लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) घटने से क्या होता है?

 

यदि हमारे शरीर में लिंफोसाइट की मात्रा 20% से कम हो जाए तो इसमें हम Lymphocytopenia के नाम से जानते हैं ऐसी परिस्थिति में हमारे शरीर में Lymphocyte की मात्रा कम होने पर हमारा शरीर किसी भी प्रकार की वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम नहीं रह पाता है और हम बहुत ही बुरी तरीके से बीमार पड़ जाते हैं।

 

लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) कम होने का कारण?

 

आइए जानते हैं कौन सी स्थिति में हमारे शरीर में लिंफोसाइट की मात्रा 20% से कम हो जाती है।


  • Under Nutrition- अगर कोई भी व्यक्ति अपने खानपान अच्छे से ध्यान नहीं देता है और वह ऐसी भोजन का इस्तेमाल नहीं करता है जिससे उसके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सके ऐसी स्थिति में उसके शरीर में लिंफोसाइट की मात्रा घट जाती है।


  • HIV, Steroid, Chemotherapy, Radiation therapy, Hepatitis, Lymphoma आदि परिस्थितियों में भी हमारे शरीर में लिंफोसाइट की मात्रा घटने लगती है।

 

लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) कम करने के उपाय?

 

अगर आपके शरीर में Lymphocyte की मात्रा बढ़ गई है और आप इसे कम करना चाहते हैं तो मेरी सलाह यह है कि आप घरेलू घरेलू नुक्से आजमाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आपको बिल्कुल भी पता नहीं है कि आपको किन बीमारी की वजह से Lymphocyte की मात्रा बढ़ गई है ऐसी स्थिति में आपको घरेलू नुक्से ना आजमा कर के डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

 

  • आप सिर्फ अपने खान-पान पर ही ध्यान दें।

  • डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

 

लिंफोसाइट्स (Lymphocytes) बढ़ाने के उपाय?

 

अगर आपके शरीर में आपको लगता है कि Lymphocyte की मात्रा कम हो गई है और इस को बढ़ाना अति आवश्यक है इसके लिए आप अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लें। क्योंकि Lymphocyte का घटना भी किसी एक बीमारी का कारण नहीं है यह किसी भी प्रकार की बीमारी के कारण हो सकता है इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह ही लेकर कोई अन्य कदम उठाएं।

 

तो दोस्तों आज आपने जाना कि Lymphocyte क्या होता है और इसके बढ़ने पर क्या हो होता है और हमारे शरीर में अगर Lymphocyte की मात्रा कम हो जाए तो क्या होता है, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Lymphocytes meaning in Hindi पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ