हैलो
दोस्तों, आपका स्वागत है becreatives मे। आज हम आपको MLM से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे मे बताने
जा रहे है , जिसका नाम है IDSA। IDSA के बारे मे आपने कही न कही सुना होगा, अगर आप
MLM (multi level marketing) से जुड़े है तो IDSA जरूर सुने होंगे । तो आईये बात करते
है कि –
2021 मे जाने कि IDSA क्या है? IDSA का full form? IDSA क्या काम करती है? और किसी भी direct selling या network marketing कंपनी के लिए IDSA सर्टिफिकेट होना कितना जरूरी है?
IDSA KYA HAI,IDSA KA FULL FORM, FULL FORM OF IDSA,IDSA MEMBER LIST,
IDSA LIST 2021, IDSA MEMBERSHIP COMPANY, IDSA ALL COMPANY LIST, IDSA NO 1
COMPANY, IDSA IN HINDI। इस तरह के विषय पर बात हम लोग इस लेख मे करेंगें
।
जिसमे
आज आपको IDSA के बारे मे ऐसी बाते भी जाने को मिलेगी जो आप शायद ही न जानते हो। तो
आईये पूरी जानकारी के साथ जानते है।
IDSA
के सर्वप्रथम managing director – श्री मोहन कृष्णन थे।
IDSA की शुरुवात 1996 मे मुंबई मे की गई थी और 1998 मे IDSA का मुख्य ऑफिस Delhi मे बनाया गया था। Amway, Avon और Oriflame ये तीन direct
selling कंपनियों ने मिलकर IDSA की शुरुवात की ।
member list of IDSA in 2020 (report of 2020)
Idsa company list 2020
निम्नलिखित
कंपनिया IDSA member list मे आती है ।
- Amway
- AMC
- Altos
- Avon
- 4Life Trading
- Blulife
- DXN
- Enagic India
- Herbalife
- Jeunesse
- Glaze Trading
- K-Link Healthcare
- Modicare
- Lyoness World
- Oriflame India
- PM International
- Tupperware
- TIENS
- Unicity
- ZillonLife
IDSA का मिशन क्या है?
सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर IDSA निजी व्यवसाय और वित्तीय विकास के लिए direct selling के लिए एक rule बनाती है । जिसके अंतर्गत IDSA के सभी सदस्य एक साथ मिलकर पूर्ण स्वतंत्र होकर व्यापार कर सकते है।
IDSA Membership-
अगर कोई
भी direct selling या network marketing कंपनी IDSA का member बनना चाहती है तो उस
कंपनी को कुछ नियमों का पालन करना होगा, जिसे हम संक्षेप मे नीचे बताने जा रहे है।
- सर्वप्रथम ये है कि, direct selling कंपनी को एक साल से ज्यादा काम करते हुए होना चाहिए और कंपनी कि अपनी खुद की manufacturing unit जरूर होना चाहिए।
- IDSA के member को भारत सरकार की तरफ से दी गई सभी direct selling guideline को पालन करना बेहद ही जरूरी है।
- कंपनी के मुख्य founder और promoter की आर्थिक स्तिथि बहुत ही मजबूत (अमीर) होनी चाहिए।
- direct selling company के कुछ important document IDSA के पास जमा करवाने होते है।
- IDSA की membership पाने के लिए कंपनी को एक निश्चित फीस भी देनी पड़ती है।
IDSA membership fees-
direct
selling कंपनियों को IDSA की membership के लिए फीस देनी पड़ती है। कई श्रोत्र से पता
चला है कि कंपनियों को 5 लाख सालाना देना होता है। जो कि कंपनी के working time के
अनुसार काम या ज्यादा भी हो सकती है।
IDSA ,WFDSA की एक सदस्य है-
"WFDSA - World Federation of Direct Association"
WFDSA की स्थापना सन् 1978 में की गई थी। यह एक गैर सरकारी संगठन है जो विश्व स्तर पर national direct selling industry का प्रतिनधित्व करती है।
इसकी सदस्यता मे क्षेत्रीय और वैश्विक पदाधिकारी के साथ साथ निदेशक मंडल के रूप में प्रत्येक संघ प्रतिनिधि भी कार्यरत है। और साथ ही 59 national Direct selling संघो का एक क्षेत्रीय Federation भी है।
IDSA के लाभ-
IDSA के कुछ बहुत ही अच्छे फायदे है जिसके द्वारा direct selling कंपनी और उसमे कार्यरत
कर्ताओ को बहुत से लाभ मिलता है। IDSA से ही
डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मे आपस मे interaction बढ़ता है और MLM कंपनिया एक साथ मिलकर
काम कर सकती है।
सबसे
जरूरी बात यह है कि IDSA भारत सरकार द्वारा दी गई डायरेक्ट सेलिंग निर्देशों का पालन
करवाने मे सक्षम है जो कि बहुत ही जरूरी है।
IDSA और FDSA जैसे समुदाय कि वजह से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को एक साथ आने का मौका मिल
है , जो अपने हक के लिए एक साथ आकार आवाज उठा सकते है।
क्या IDSA सर्टिफिकेट होना जरूरी है या नहीं ?
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए यह जरूरी नहीं है कि उसके पास IDSA का सर्टिफिकेट हो । अगर कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी भारत सरकार के MCA (ministry of corporate affairs govt. of India) के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए।
अगर कंपनी रजिस्टर है तो वह भारत मे
काम कर सकती है , इसके लिए IDSA, FDSA या फिर अन्य MLM यूनियन का मेम्बर्शिप होना जरूरी
नहीं है।
लेकिन
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की लिस्ट मे होना आवश्यक
है।
IDSA का संचालन-
IDSA का संचालन विदेशी कंपनियों द्वारा होता है, IDSA- Indian direct selling association
। जैसा कि नाम से लग रहा है कि यह एक भारतीय संस्था है जबकि ऐसा नहीं है। इसकी शुरुवात Amway, Avon, oriflame इन तीनों कंपनियों
ने मिलकर किया था और ये सभी विदेशी कंपनिया है।
conclusion-
उम्मीद करते है आपको IDSA के बारे मे बताई गई ये सभी महत्वपूर्ण जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। अगर अब भी IDSA से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन मे हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे comment जरूर करें। हम उस सवाल का जवाब देने मे आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
धन्यवाद
2 टिप्पणियाँ
बहुत ही बढ़िया जानकारी, धन्यबाद
जवाब देंहटाएंIn short, full knowledge 👌👌
जवाब देंहटाएंplease do not inter any spam link in comment box.