SEO kya hai? कैसे करते है 2022- BeCreatives

 

backlink kya hai,seo kya hota hai,on page seo kya hai,seo kya hai in hindi,off page seo kya hai,seo full form in hindi,seo kya haiwhat is seo in hindi


 हैलो दोस्तों आपका स्वागत है becreatives मे आज हम कुछ ऐसे topic पर बात करने जा रहे है जैसे- Seo kya hai in 2021, Seo kaise kare in 2021? On page seo kya hota hai?क्या आप भी इन सवालों के उत्तर ढूंढ रहे हो।

अगर हाँ तो आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। 

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Seo के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ।। 

आज ब्लॉग बनाना बहुत आसान हो गया है। लोग ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन वहाँ से earning नही कर पाते।

इसका मुख्य कारण है ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी। "On page seo kya hai"

अगर आप ब्लॉग से earning करना चाहते हो तो इसके लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत जरूरी है।

अब आप पूछोगे ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? "On page seo kaise kare"

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की कई सारे तरीका है जिसमें सबसे important है सर्च इंजन। यहाँ सर्च इंजन का मतलब 

Google, Bing,

Yandex, yahoo है। 

सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने के सबसे पहले तो ब्लॉग को सर्च इंजन के top position में रैंक करना पड़ता है। ओर यहाँ पर ही concept आता है seo का। "Off page seo kaise kare"

SEO ही एक ज़रिया है किसी भी सर्च इंजन से Organic Traffic लाने की।

तो चलिए जानते है Seo क्या है और Seo कैसे करते है।



Seo क्या है(what is seo in hindi)


backlink kya hai,seo kya hota hai,on page seo kya hai,seo kya hai in hindi,off page seo kya hai,seo full form in hindi,seo kya haiwhat is seo in hindi
SEO kya hai


Seo का पूरा नाम search engine optimization होता है।

Seo का मतलब हैं ऐसे कुछ technique जिन technique को प्रयोग करके हम अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज को सर्च इंजन के top रैंक करा पाते है।

आप सभी को पता होगा गूगल विश्व के सबसे बड़ा सर्च इंजन है। ऐसे में आप भी जरूर गूगल के प्रयोग करते होंगे।

अब आप गूगल पर आकर कोई कीवर्ड सर्च करते हो मान लो "What is Seo" search किया। ऐसे में आपको कीवर्ड के हिसाब से रिजल्ट देखने को मिलेंगे।




backlink kya hai,seo kya hota hai,on page seo kya hai,seo kya hai in hindi,off page seo kya hai,seo full form in hindi,seo kya haiwhat is seo in hindi
what is seo

लेकिन ध्यान देने के बात यह है कि इस कीवर्ड पर million पर रिजल्ट गूगल के पास उपलब्ध है। अब गूगल किसको top में लाये । यहाँ पर आ जाता है seo के concept।

गूगल हमेशा उन्ही पेजेज को ही top में रैंक कराते है जिसके seo ज्यादा है।

हर सर्च इंजन के अपना ही alogirthm होते जिससे वो पोस्ट या पेजेज को रैंकिंग प्रदान करते है। सर्च इंजन के इन्ही रैंकिंग

alogorithm को पोस्ट पर optimization करने को ही seo कहाँ जाता हैं।

Hope guys seo kya hai आप समझ पाएं होंगे।

Read also: Ott full form


Seo क्यों जरूरी है


आपको जानकर हैरानी होगी कि हर सेकंड गूगल पर 30 हज़ार से भी ज्यादा पोस्ट पब्लिश होते है। यानी कि आप समझ सकते है कि

पहले की तुलना में competition बहुत ज्यादा हो गया है।

गूगल या कोई भी सर्च इंजन हमेशा यूज़र के query को solve करने की कोशिश करता है। ऐसे में यूज़र को अच्छे से अच्छे रिजल्ट

देना चाहते है। यानी कि गूगल हमेशा quality content को ही support करता है।

और पोस्ट के quality को समझने के लिए ही पोस्ट पर seo करना पड़ता है।

एक seo ही वो रास्ता होता है जिससे पोस्ट को सर्च इंजन पर रैंक कराया जाता है और सर्च इंजन से organic traffic लाया जा सकता है।


SEO के प्रकार


Seo 3 तरह के होते है

● On page Seo

● Off page Seo

● Technical Seo


On page seo kya hai


On page seo नाम से ही आप अनुमान लगा सकते हो कि पोस्ट के भीतर रहकर पोस्ट को सर्च इंजन के लिए optimization किया जाता है।

On page seo में पोस्ट के keyword, post title, Meta description, Heading tag, Image optimization,

keyword Placement, Content quality इन चीज़ों के उपत ध्यान दिया जाता है।


Off Page Seo kya hai


जब पोस्ट को रैंक कराने के लिए पेज के बाहर से कुछ technique के help से page ranking को push किया जाता है उसे ही

off page seo कहते है।


Off page seo में backlink बनाना और Social sharing करना ही main होता है।


Technical seo


Technical seo में ब्लॉग layout, post font text, page mobile freindly, Page speed इन चीज़ पर ध्यान दिया

जाता है।


On Page Seo kaise kare


● सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करे और पोस्ट के लिए low competition कीवर्ड को ढूंढे।

● कीवर्ड ढूंढने के बाद उन कीवर्ड के हिसाब  से बढ़िया आर्टिकल लिखे।

● अब नीचे बताया गए instructions को follow करें।

● Post title लिखते समय ये ध्यान रखे कि targeted keyword title पर include हो, Power word, number टाइटल पर जरूर add करें।

● Targeted keyword को पोस्ट के पहले 100 वर्ड में एक बार जरूर add करे। 

● Post के heading टैग में targeted कीवर्ड को एक बार जरूर add करें।

● search description में कीवर्ड को जरूर add करे।

● Content के बीच बीच मे keyword के related low search value वाले कीवर्ड को add करें।

● Image के alt tag में main keyword को add करें।


Off Page seo कैसे करे

खास करके off page seo में backlink बनाना होता है और पोस्ट को social media पर शेयर करना होता है।


Backlink क्या है ?


अगर आप backlink क्या है? नही जानते हो तो बताना चाहूँगा कि banklink का मतलब होता है एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को लिंक देना।


चलिए एक उदाहरण से इसे समझते है- hindimeseekhe ,hindima.in अगर आप इस text को क्लिक करते हो आप दूसरे वेबसाइट पर पहुँच जाओगे। इसका मतलब है हमारे वेबसाइट ने hindimeseekhe वेबसाइट को एक बैकलिंक दिया है।


Conclusion: Seo kya hai


आशा है guys, seo kya hai, Seo basic guide आपको पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारे इस पोस्ट के रिलेटेड किसी भी तरह के सवाल हो तो हमे comment जरूर करे।

पोस्ट पसंद आये तो आपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट को जरूर शेयर करें।


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
    Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
    They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
    Digital Marketing Course in Meerut

    जवाब देंहटाएं

please do not inter any spam link in comment box.